झांसी पैरामेडिकल कॉलेज में छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, मिर्च स्प्रे कर किया हमला

आशुतोष नायक
0

दिनदहाड़े छात्रा पर हमला, बेहोश होने के बाद मिले फटे कपड़े

झांसी के पैरामेडिकल कॉलेज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बीएससी की एक छात्रा के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। घटना शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे की है, जब 21 वर्षीय छात्रा अपने एचओडी से छुट्टी लेने जा रही थी।

रास्ते में गर्ल्स हॉस्टल के पीछे दो युवकों ने उसे रोका और उसकी आंखों में मिर्ची स्प्रे कर दिया। इससे छात्रा तुंरत बेहोश हो गई। जब उसे होश आया, तो उसके कपड़े फटे हुए थे।



छात्रा की तबीयत खराब थी, एचओडी से मिलने जा रही थी
पीड़िता फर्रुखाबाद की रहने वाली है और झांसी के पैरामेडिकल कॉलेज में बीएससी रेडियोलॉजी सेकंड ईयर की छात्रा है। वह कल्पना चावला गर्ल्स हॉस्टल में रहती है।

छात्रा के क्लासमेट के अनुसार, उसकी तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी और उसे घर जाना था। इसी कारण वह अपने एचओडी से छुट्टी लेने जा रही थी। लेकिन जब वह हॉस्टल के पीछे के रास्ते पर पहुँची, तो दो अज्ञात युवकों ने उस पर हमला कर दिया।


आंखों में मिर्ची स्प्रे डालकर किया हमला
छात्रा के अनुसार, जब वह सुनसान इलाके से गुजर रही थी, तो अचानक पीछे से दो युवक आए और उसकी आंखों में स्प्रे डाल दिया। इस हमले के कारण वह कुछ भी देखने में असमर्थ हो गई और जलन के कारण दर्द से तड़पने लगी।

इसके बाद युवकों ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। छात्रा ने विरोध किया, लेकिन आंखों में तेज जलन होने के कारण वह अधिक समय तक खुद को बचा नहीं पाई और बेहोश हो गई।


होश में आने पर कपड़े अस्त-व्यस्त और फटे हुए मिले
कुछ देर बाद जब छात्रा को होश आया, तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त और फटे हुए थे। किसी तरह वह एचओडी के पास पहुंची, लेकिन वे क्लास में व्यस्त थे। छात्रा ने हॉस्टल वार्डन को घटना की जानकारी दी, लेकिन उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और उसे परिजनों को बुलाकर घर जाने की सलाह दी।


वार्डन और सुरक्षा स्टाफ ने नहीं की मदद
छात्रा दोबारा बेहोश हो गई, जिसके बाद उसके दोस्तों ने उसे मेडिकल कॉलेज ले जाकर प्राथमिक उपचार दिलाया। तबीयत में सुधार आने पर वह हॉस्टल लौट आई और अपने जूनियर और सीनियर छात्राओं को पूरी घटना के बारे में बताया।

छात्राओं का आरोप है कि सुरक्षा इंचार्ज और कॉलेज डायरेक्टर को भी सूचना दी गई, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। डायरेक्टर ने छात्रा को मेडिकल कॉलेज आने के लिए कहा, लेकिन जब छात्रों ने विरोध किया, तब भी उन्होंने कोई स्टाफ भेजने की जरूरत नहीं समझी।


पुलिस को सूचना मिलने पर जांच शुरू
शाम करीब 5 बजे छात्राओं ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद एसपी सिटी, ट्रेनी आईपीएस और नवाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा की आंखों में स्प्रे किया गया और जब उसने खुद को बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे धक्का दे दिया और उसके कपड़े तक फाड़ दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।



कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ भी नाराजगी
छात्रा और उसके क्लासमेट का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। डायरेक्टर डॉ. अंशुल जैन ने कहा कि छात्रा घटना के बाद रो रही थी, लेकिन उसने शुरुआत में कुछ नहीं बताया। जब उसने स्प्रे की बात बताई, तब स्टाफ को भेजा गया और पुलिस को बुलाया गया। ना को लेकर गुस्सा है और वे कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से नाराज हैं

BSc स्टूडेंट की आंखों में स्प्रे किया, कपड़े फाड़े:झांसी पैरामेडिकल कॉलेज में रेप की कोशिश, छात्रा एचओडी के पास जा रही थी झांसी के पैरामेडिकल कॉलेज में शनिवार को दिनदहाड़े बीएससी की छात्रा से रेप का प्रयास किया। गर्ल्स हॉस्टल के पीछे 2 युवकों ने छात्रा को रोका। उसकी आंखों में मिर्ची का स्प्रे डाल दिया। इससे छात्रा बेहोश हो गई। जब होश में आई तो कपड़े फटे हुए थे।

छात्रा ने अपने रूम मेट को इस बारे में बताया। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। एसपी सिटी, ट्रेनी आईपीएस, सीओ सिटी समेत दो थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। केस दर्ज कर जांच की जा रही है। HOD से छुट्‌टी लेने जा रही थी छात्रा

21 साल की पीड़िता फर्रुखाबाद की रहने वाली है। पैरामेडिकल कॉलेज में बीएससी रेडियोलॉजी में सेकेंड ईयर की छात्रा कल्पना चावला गर्ल्स हॉस्टल में रहती है।

उसके क्लासमेट ने बताया- छात्रा की तबीयत कुछ दिन से खराब चल रही है, इसलिए उसे अपने घर जाना था। शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे वह एचओडी से छुट्‌टी लेने जा रही थी। जब वह हॉस्टल के पीछे वाले रास्ते पर करीब 150 दूर पहुंची तो वहां सुनसान था। पीछे से दो युवक आए और आंखों पर स्प्रे डाल दिया। वह उन्हें देख नहीं सकी।

इसके बाद वो लोग लड़की से जोर जबरदस्ती करने लगे। छात्रा ने कुछ देर तक विरोध किया, आंखों में तेज जलन और दर्द हो रहा था। इसके बाद वह बेहोश हो गई।

होश आया तो कपड़े फटे हुए थे

क्लासमेट ने आगे बताया कि कुछ देर बाद छात्रा को होश आया तो पूरे कपड़े अस्त व्यस्त थे और फटे हुए थे। किसी तरह छात्रा एचओडी के पास पहुंची तो वे क्लास में थे। इस दौरान छात्रा ने वार्डन को जानकारी दी। मगर वार्डन ने कोई एक्शन नहीं लिया और कहा कि परिजनों को बुलाओ और घर चली जाओ।

इस दौरान छात्रा दोबारा बेहोश हो गई। तब साथी उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। तबीयत ठीक होने पर छात्रा को वापस हॉस्टल लाया गया। तब उसने अपने जूनियर और सीनियर छात्राओं को मामले की जानकारी दी।

सुरक्षा इंचार्ज और डायरेक्टर ने  कोई बात नहीं सुनी

छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल में घटना की जानकारी देते हुए छात्रा रोने लगी। सुरक्षा इंचार्ज को भी जानकारी दी। मगर उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके बाद डायरेक्टर को फोन कर बताया।

मगर, वे छात्रा को ही मेडिकल कॉलेज आने की बात कहने लगे। विरोध करने पर स्टाफ को भेजने की बात कही, मगर कोई नहीं आया। इससे छात्रों में रोष है। शाम करीब 5 बजे छात्रों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के साथ नवाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। मेडिकल रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा- युवकों ने छात्रा की आंखों में स्प्रे कर दिया। जब उसने हटाने की कोशिश की तो आरोपियों ने धक्का दे दिया। कपड़े तक फाड़ दिए। केस दर्ज किया जा रहा है। छात्रा की मेडिकल जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। छात्रा को कॉलेज के प्रबंधन से भी नाराजगी है।

डायरेक्टर बोले- आरोप बेबुनियाद, तुरंत पुलिस बुलाई

पैरामेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अंशुल जैन बताया कि घटना के बाद लड़की अपने डिपार्टमेंट में रो रही थी, मगर घटना के बारे में नहीं बताया। तबीयत खराब होने पर उसे तुरंत एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। 


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top