झांसी के बुजुर्ग की मध्य प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने साथी के साथ सब्जी खरीदने निकले थे, लेकिन तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शिवपुरी जिले के जोहरया गांव के पास हुआ।
सब्जी लेने निकले थे, लेकिन घर नहीं लौट सके
मृतक की पहचान बालकिशन उर्फ रामदास राय (71) पुत्र जुल्लीराम के रूप में हुई है। वह झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के डगरवाहा गांव के रहने वाले थे। उनके साथ गांव के ही धीरेंद्र सिंह भी थे, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव के प्रधान रहीश यादव ने बताया कि दोनों सब्जी खरीदने सिकंदरा गांव जा रहे थे। लेकिन जैसे ही वह यूपी-एमपी बॉर्डर पर जोहरया गांव के पास पहुंचे, महाकुंभ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
तेज रफ्तार का कहर, हादसे के बाद मची चीख-पुकार
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने बालकिशन को मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मचा कोहराम, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
बालकिशन की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उनकी पत्नी विमला सदमे में हैं। मृतक के चार बेटे और एक बेटी हैं, सभी की शादी हो चुकी है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा है। महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों के दौरान वाहनों की संख्या बढ़ने से सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं। पुलिस को ऐसे संवेदनशील मार्गों पर गश्त बढ़ाने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने की जरूरत है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com