दुग्ध वाहन की चपेट में आने से चार साल के मासूम की मौत

आशुतोष नायक
0


समथर (झांसी)। समथर थाना क्षेत्र के बुढ़ेरा घाट गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार साल के मासूम की मौत हो गई। आंगनबाड़ी केंद्र जा रहे बच्चे को एक तेज रफ्तार दुग्ध वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।


कैसे हुआ हादसा

बुढ़ेरा घाट गांव निवासी राज (4 वर्ष) सुबह अपने घर से आंगनबाड़ी केंद्र की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव में दूध लेकर आने वाला तेज रफ्तार वाहन वहां से गुजरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन चालक को बच्चे के सड़क पर होने का अंदाजा नहीं था। जैसे ही वाहन नजदीक पहुंचा, मासूम उससे टकरा गया और वाहन के पहिए के नीचे आ गया।

मौके पर मचा हड़कंप

हादसा होते ही आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया। राज के परिजन भी दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मासूम की जान जा चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चालक को पकड़ने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह वाहन छोड़कर भाग निकला।

पुलिस ने शुरू की जांच

गांववालों की सूचना पर समथर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

गांव में शोक का माहौल

राज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दर्दनाक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम पसरा हुआ है।

ग्रामीणों की मांग

गांववालों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उन्होंने गांव में वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने और सड़क पर सुरक्षा के इंतजाम करने की भी मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top