झांसी। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज झांसी दौरे पर रहेंगे। उनके इस दौरे को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। सवाल यह है कि यह दौरा झांसी के विकास के लिए कोई नई सौगात लेकर आएगा या फिर आगामी चुनावों की रणनीति का हिस्सा है?
क्या है दौरे का शेड्यूल?
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य झांसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, वे विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, कुछ नई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा, वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी चुनावों की तैयारियों पर चर्चा कर सकते हैं।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com