ससुराल में डांस से नाराज पति की हत्या, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने खोले कई राज

आशुतोष नायक
0

परिवार तीन दिन से थाने के बाहर लोडिंग में बैठा, हत्या का मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ा

ग्वालियर के राजा वंशकार की मौत को पुलिस आत्महत्या मान रही थी, लेकिन अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जो इस मामले को हत्या की ओर ले जा रहे हैं। राजा की मां हरकुंवर इसे हत्या बताकर झांसी के नवाबाद थाने के बाहर तीन दिन से परिवार सहित लोडिंग में बैठी हैं। उनका आरोप है कि बहू के घरवालों ने राजा को मार डाला।

16 फरवरी की रात: पत्नी के डांस पर नाराज हुआ पति, सुबह घर के बाहर पेड़ से लटका मिला शव

राजा वंशकार झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा में किराए के मकान में पत्नी और बच्चे के साथ रहता था। पत्नी का मायका भी यहीं था। 16 फरवरी को उसकी पत्नी के भाई की सगाई थी, जहां वह डीजे पर डांस कर रही थी। इसी बात पर राजा नाराज हो गया और वहां से चला गया। अगले दिन सुबह राजा का शव घर के बाहर पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया, लेकिन मां हरकुंवर ने इसे साजिशन हत्या बताया।

परिजनों ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखी तो उसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए:

सिर की हड्डी टूटी: डॉक्टरों का कहना है कि फांसी के मामलों में सिर की हड्डी नहीं टूटती, यह तभी संभव है जब सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया जाए या व्यक्ति ऊंचाई से गिरे।

सिर में भरा खून: आत्महत्या के मामलों में ऐसा नहीं होता, क्योंकि मौत के बाद ब्लड सर्कुलेशन रुक जाता है।

गले पर रस्सी के निशान: आत्महत्या में गले के पिछले हिस्से में गैप रहता है, लेकिन यहां पूरा गला कसने के निशान मिले हैं।

गले की हड्डी के नीचे रस्सी का निशान: फांसी लगाने के मामलों में रस्सी आमतौर पर गले की उभरी हड्डी से ऊपर होती है, लेकिन इस केस में नीचे निशान मिले हैं, जिससे संदेह गहरा गया है।

अब परिवार की मांग— हत्या का मुकदमा दर्ज हो

राजा की मां हरकुंवर का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। वह थाने के बाहर अपने परिवार के साथ तीन दिन से बैठी हैं और ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रही हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस भी दबाव में है और अब इस मामले की दोबारा जांच हो सकती है।

यह मामला आत्महत्या है या हत्या? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के खुलासे के बाद पुलिस की जांच में नया मोड़ आ सकता है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top