चित्रकूट जिले के मऊ तहसील स्थित खजुरिया खुर्द गांव में आग लगने से एक गरीब परिवार का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। यह दुखद घटना रैपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर ग्राम पंचायत में हुई। घर में रखी जरूरत की सभी चीजें नष्ट हो गईं, जिससे परिवार पर भारी संकट आ गया है।
घर में अचानक लगी आग, सारा सामान खाक
गांव के निवासी गोविंद प्रसाद पाल के घर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। परिवार के पास जो कुछ भी था—गेहूं, चावल, आटा, कपड़े, नगदी और जेवरात—सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया।
ग्रामीणों ने बुझाई आग, प्रशासन से मदद की गुहार
आग लगने के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए आगे आए और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ नष्ट हो चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची, परिवार की हालत बेहद खराब
घटना के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी, जिससे आग को बुझाने में देरी हुई और परिवार का भारी नुकसान हो गया।
पीड़ित परिवार अब बेघर और बेसहारा हो गया है। उनके पास खाने-पीने का सामान, कपड़े और जरूरी चीजें तक नहीं बची हैं। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि उन्हें जल्द से जल्द राहत दी जाएगी। ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है ताकि वे फिर से अपने जीवन को पटरी पर ला सकें।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com