सौरई के तालाब मुहल्ले में आग ने मचाई तबाही, एक घंटा जलता रहा ट्रांसफार्मर
मड़ावरा (ललितपुर) में मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची, जब ग्राम सौरई के तालाब मुहल्ले में स्थित 16 केवी विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि विद्युत लाइन में फॉल्ट के कारण यह आग लगी। जैसे-जैसे आग बढ़ती गई, तेज़ लपटें आस-पास के इलाकों में देखी गईं, जिससे स्थानीय लोग डर गए और अफरा-तफरी मच गई।
आग करीब एक घंटे तक जलती रही और ट्रांसफार्मर का पूरा तेल जलने के बाद ही किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान सड़क से गुजरते कई राहगीरों को भी आग के भयंकर रूप का सामना करना पड़ा, लेकिन सौभाग्यवश कोई हादसा नहीं हुआ।
घटना के बाद क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई, जिससे इलाके में अंधेरा छा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को घटना की सूचना दी, और मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आग की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
यह घटना ग्रामीणों के लिए एक चेतावनी के रूप में आई है कि विद्युत सुरक्षा उपायों की ओर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com