हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 32 वर्षीय किसान महेंद्र सिंह का शव उनके खेत की मेड़ पर मिला है। महेंद्र, जो 22 दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे थे, गुरुवार सुबह अपने खेत में सिंचाई करने गए थे।
शाम को मिली दुखद खबर
शाम होते-होते, परिजनों को यह दुखद सूचना मिली कि महेंद्र का शव उनके खेत में पड़ा हुआ है। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महेंद्र के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि उनके गले पर काला निशान मिला है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुरानी दुखद यादें ताजा
धर्मेंद्र ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि पांच साल पहले उनके पिता का शव भी इसी तरह खेत की मेड़ पर मिला था। पुलिस ने उस मामले को आत्महत्या करार दिया था। अब, महेंद्र की मौत ने परिवार के पुराने जख्मों को फिर से ताजा कर दिया है।
पुलिस जांच में जुटी हुई है
थाना प्रभारी नंदलाल के अनुसार, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मृतक की मां ने पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका जताई है।
गांव में पसरा सन्नाटा
महेंद्र की असामयिक मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई इस घटना से स्तब्ध है और महेंद्र के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहा है।
घटना का विवरण इस प्रकार है
* महेंद्र सिंह, 32 वर्ष, किसान
* पतारा गांव, कुरारा थाना क्षेत्र, हमीरपुर
* 6 फरवरी को हुई थी शादी
* खेत में सिंचाई के लिए गए थे
* गले पर मिला काला निशान, हत्या की आशंका
* पांच साल पहले पिता की भी हुई थी ऐसी ही मौत
* पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com