झांसी-कानपुर हाईवे पर मंगलवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। झांसी रेलवे स्टेशन से सवारी भरकर उरई जा रही एक ओमनी वैन की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
रात करीब 9 बजे झांसी स्टेशन से निकली वैन जब बड़ागांव थाना क्षेत्र के बचावली के पास पहुंची, तो सामने चल रहे एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के पीछे आ रहे एक अन्य ट्रक ने भी उसमें टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गए, जिससे उसमें सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दो की मौत, छह घायल
हादसे में जालौन निवासी नीतू (38) और चिरगांव के सौरभ गुप्ता (35) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।
मौके पर मची अफरा-तफरी, पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जबकि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वैन इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी कि यात्रियों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को क्रेन का सहारा लेना पड़ा।
डेढ़ घंटे तक हाईवे पर लगा जाम
इस हादसे के कारण झांसी-कानपुर हाईवे पर डेढ़ घंटे तक जाम लग गया। बचावली से लेकर गोरा मछिया तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में पुलिस, टोल प्लाजा और एनएचएआई कर्मियों ने मिलकर रास्ता खुलवाया और यातायात बहाल किया।
अस्पताल में घायलों का इलाज जारी
पुलिस ने बताया कि सभी घायलों का इलाज झांसी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल, हादसे की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com