ललितपुर में बुजुर्ग महिला से शातिर ठगी: गहने लेकर फरार हुए ठग, बदले में दिया पत्थरों से भरा लिफाफा

आशुतोष नायक
0
ललितपुर में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाकर शातिर ठगों ने उनके सोने के गहने लेकर चंपत हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस के लिए आरोपियों की तलाश आसान हो सकती है।

बाजार में शिकार बनीं बुजुर्ग महिला

घटना 14 फरवरी 2025 की शाम करीब 4 बजे की है। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नदिपुरा निवासी अनीशा बेगम रोजमर्रा की तरह सब्जी खरीदने बाजार गई थीं। जब वह आजाद चौक स्थित मनोज मेडिकल स्टोर के पास पहुंचीं, तभी एक महिला और दो पुरुष उनके पास आए।

तीनों ने बातचीत के दौरान बुजुर्ग महिला को एक बंद लिफाफा पकड़ाया और झांसा दिया कि इसमें नकदी रखी है। उन्होंने महिला को इस तरह उलझाया कि वह उनकी चालाकी को समझ ही नहीं पाईं। ठगों ने बातों-बातों में उनसे सोने का मंगलसूत्र और कानों के झुमके उतरवा लिए।

पत्थरों की पोटली देकर हुए फरार

गहने लेने के बाद ठगों ने जाते-जाते एक पोटली दी और कहा कि इसमें उनके गहने सुरक्षित रखे हैं। ठगों के जाने के बाद जब अनीशा बेगम ने पोटली खोली, तो उसमें पत्थर भरे हुए थे। ठगी का एहसास होते ही वह घबराईं और तुरंत अपने बेटे की दुकान मयंक इलेक्ट्रिकल्स पर पहुंचीं।

पुलिस जांच में जुटी

बेटे के न मिलने पर उन्होंने किसी और के मोबाइल से कॉल करके पूरी घटना बताई। इसके बाद पूरा परिवार पुलिस चौकी पहुंचा और मामला दर्ज कराया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और ठगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

इस घटना ने बाजार में लोगों को सतर्क कर दिया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि इस तरह के गिरोह से सावधान रहें और किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करने से पहले पूरी जांच करें।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top