20 हजार रुपये की रिश्वत लेते PWD कैशियर की गिरफ्तारी: ACB की कार्रवाई से मच गया हड़कंप

आशुतोष नायक
0

जालौन में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने पीडब्ल्यूडी विभाग के कैशियर संजीव साहनी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी उरई के पीडब्ल्यूडी कार्यालय से की गई, जिसके बाद विभाग में हलचल मच गई। कैशियर को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी टीम उसे उरई कोतवाली ले आई, जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।


क्या है पूरा मामला:
यह मामला उरई के पीडब्ल्यूडी प्रथम कार्यालय से जुड़ा है, जहां औरैया जिले के फफूंद के ठेकेदार विजय कुमार की कंपनी सपना बिल्डर्स ने 2015-16 में 3.14 करोड़ रुपये का सड़क निर्माण कार्य किया था। काम पूरा होने के बाद ठेकेदार की रिटेंशन मनी और डिपॉजिट की वापसी लंबित थी। जब ठेकेदार ने पीडब्ल्यूडी के अकाउंटेंट आदर्श सिंह से संपर्क किया, तो उन्होंने उसे कैशियर संजीव साहनी से मिलने को कहा। इस दौरान कैशियर ने भुगतान के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की, जिस पर ठेकेदार ने एसीबी से शिकायत की।


एसीबी का ट्रैप:
एसीबी टीम ने ट्रैप लगाकर मंगलवार दोपहर करीब 12:08 बजे कैशियर संजीव साहनी को रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी की टीम में निरीक्षक ठाकुर दास, चतुर सिंह, सूर्मेन्द्र प्रताप सिंह और अन्य सदस्य शामिल थे।

गिरफ्तारी के बाद विवाद:
कैशियर की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेत्री शशि चौहान उरई कोतवाली पहुंचीं और हंगामा किया। उन्होंने एसीबी और पुलिस अधिकारियों से सवाल किया कि क्यों सिर्फ झूठी शिकायतों पर ही कार्रवाई की जाती है। शशि चौहान ने आरोप लगाया कि निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, शशि चौहान भी ठेकेदार हैं और उनके पीडब्ल्यूडी में कई ठेके चल रहे हैं।


कानूनी कार्रवाई:
उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला पंजीकृत किया जा रहा है। एसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए कैशियर संजीव साहनी के खिलाफ कार्रवाई जारी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top