झांसी में दर्दनाक हादसा: पति के सामने तेज रफ्तार कार ने पत्नी को कुचला, मौके पर मौत

आशुतोष नायक
0
महाकुंभ से लौटते वक्त ढाबे पर रुके थे, हाईवे पार करते समय हुआ हादसा

झांसी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति के सामने तेज रफ्तार इनोवा कार ने पत्नी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रक्सा टोल प्लाजा के पास शिवपुरी हाईवे पर हुई। मृतका अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान के बाद घर लौट रही थी। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

महाकुंभ से लौटते समय हुआ हादसा

मृतका की पहचान सुनीता मस्के (40) पत्नी मधुकर मस्के के रूप में हुई है। वह महाराष्ट्र के बीड जिले के तलवड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरी गांव की रहने वाली थी। परिवार के अनुसार, वे 12 फरवरी को एक फोर व्हीलर से महाकुंभ के लिए रवाना हुए थे। प्रयागराज में स्नान करने के बाद काशी और अयोध्या में दर्शन किए। यात्रा के दौरान मंगलवार को वे मध्य प्रदेश के सिहोर के लिए रवाना हुए थे।

बुधवार सुबह झांसी के रक्सा टोल के पास एक ढाबे पर रुके। परिवार गाड़ी में ही आराम कर रहा था, जबकि सुनीता किसी काम से हाईवे पार कर रही थी। इसी दौरान गुजरात नंबर की एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। पति मधुकर मस्के ने बताया कि उन्होंने गाड़ी रोकने के लिए जोर-जोर से आवाज लगाई, लेकिन ड्राइवर तेज रफ्तार में था और हादसा हो गया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

हादसे के बाद परिजन गंभीर रूप से घायल सुनीता को झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

मृतका गृहिणी थी, जबकि उसका पति मधुकर खेती-किसानी करता है। उनके दो बच्चे हैं – 21 साल की बेटी वैष्णवी और 22 साल का बेटा ईश्वर, जो अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि वाहन का नंबर नोट कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

(ऐसे हादसे हाईवे पर लगातार हो रहे हैं, क्या प्रशासन सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएगा?)

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top