गांव में बढ़ा विवाद, दबंगों ने किया हमला , वीडियो वायरल
जालौन जिले के कदौरा थाना क्षेत्र के ताहरपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। गांव के कुछ दबंगों ने एक बुजुर्ग के घर के पास लगी चारा काटने की मशीन को तोड़ दिया और उनके साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुजुर्ग ने पशुओं के लिए लगाई थी मशीन, दबंगों की थी नजर
गांव के बुजुर्ग ने अपने मकान के पास स्थित ग्राम समाज की जमीन पर पशुओं के लिए चारा काटने की मशीन लगाई थी। लेकिन कुछ दबंगों की इस जमीन पर कब्जे की नजर थी।
गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडों से हमला
दबंगों ने लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचकर पहले बुजुर्ग और उनके परिवार को गाली-गलौज की। फिर चारा काटने की मशीन को उखाड़कर फेंक दिया। जब बुजुर्ग ने विरोध किया, तो दबंगों ने उन पर हमला बोल दिया। घर की महिला ने जब बचाने की कोशिश की, तो उसे भी धक्का दे दिया गया।
घटना का वीडियो वायरल, पुलिस कर रही जांच
इस हमले का वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया, जिसमें दबंगों को लाठी-डंडों के साथ बुजुर्ग से मारपीट करते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दबंगों की पहचान में जुट गई है।
बुजुर्ग को दी जान से मारने की धमकी
बुजुर्ग का आरोप है कि दबंगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com