दतिया कोतवाली पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हड़ा पहाड़ क्षेत्र में चल रही जुए की फड़ पर छापा मारा। इस दौरान पांच लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पुलिस ने मौके से 31,100 रुपए नकद और ताश की गड्डी भी बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कैसे हुआ खुलासा?
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाईवे किनारे हड़ा पहाड़ के पास कुछ लोग ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद जुआरी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने चारों ओर से घेराबंदी कर पांच आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी
पकड़े गए जुआरियों की पहचान मनोहर कुशवाहा (55), बलवान पाल (50), संजय कुशवाहा (22), विजय रायकवार (20) और नबल किशोर रायकवार (60) के रूप में हुई है। सभी आरोपी हड़ा पहाड़, दतिया के रहने वाले हैं।
मौके से क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने छापेमारी के दौरान जुआरियों के पास से 31,100 रुपए नकद और 52 पत्तों की ताश की गड्डी जब्त की। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस जुए के अड्डे में और कौन-कौन शामिल हैं।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही, क्षेत्र में जुए और सट्टे के अन्य अड्डों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे गैरकानूनी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
एसपी बोले – अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर
इस मामले पर दतिया एसपी ने कहा कि शहर में अवैध जुए और सट्टे के अड्डों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें अपने क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
शहर में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी कार्रवाइयाँ
गौरतलब है कि दतिया में इससे पहले भी जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने कई बार कार्रवाई की है। हाल ही में कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से भी जुआ खेलते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com