जालौन: उरई स्थित रविदास विकास संस्थान में बुधवार को संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। करमेर रोड स्थित संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरिजा चौधरी ने शिरकत की।
श्रद्धांजलि और स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्थान के सदस्यों ने अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया।
विधायक ने किया कक्ष का उद्घाटन
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने इस अवसर पर संस्थान में एक नए कक्ष का उद्घाटन भी किया।
संत रविदास के विचारों को किया याद
अपने संबोधन में विधायक गौरी शंकर वर्मा ने संत रविदास को एक पवित्र और आध्यात्मिक व्यक्ति बताया, जिन्होंने भक्ति के माध्यम से समाज में समरसता और एकजुटता का संदेश दिया। डॉ. रामाधीन बाबू ने संत रविदास की वाणी को जीवन में उतारने की बात कही।
भक्ति गीतों से गूंजा माहौल
कार्यक्रम में बौद्ध भिक्षुओं की भी उपस्थिति रही। मंडलीय संगीत माया देवी द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
मिष्ठान वितरण के साथ समापन
बहुजन महानायक जन्मोत्सव आयोजन संयुक्त समिति की ओर से मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
यह खबर संत रविदास के प्रति लोगों की श्रद्धा और उनके विचारों के महत्व को दर्शाती है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com