लूट के बदमाशों ने पुलिस पर बरसाई गोलियां, घेराबंदी कर 4 गिरफ्तार; हथियार और लूटा हुआ सामान बरामद

आशुतोष नायक
0

 महोबा – चरखारी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने लूटपाट करने वाले चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी छह दिन पहले सबुआ गांव में एक व्यक्ति से रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे।


एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवम उर्फ शिब्बू राजपूत, विकास उर्फ विक्की अहिरवार, रवि सिंह और आकाश श्रीवास के रूप में हुई है। ये सभी हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं और इन्होंने गुढ़ा गांव के निवासी ओमप्रकाश राजपूत से 8,000 रुपये, मोबाइल और आधार कार्ड लूटा था।

फायरिंग कर भागने की कोशिश, पुलिस ने दबोचा

मुखबिर से सूचना मिलने पर एसओजी और थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। जब पुलिस ने दो बाइक सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए चारों को घेरकर दबोच लिया।

तमंचे, कारतूस और लूट का सामान बरामद

गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस, लूट के 3,150 रुपये, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top