ओरछा में अवैध रेत ढुलाई पर प्रशासन की सख्ती, दो ट्रैक्टर जब्त

आशुतोष नायक
0

 ओरछा | खनिज संपदा की अवैध निकासी और परिवहन पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को जबलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के उड़न दस्ते और निवाड़ी खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रेत ढो रहे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया। यह कार्रवाई नगर के विवेकानंद तिराहे पर की गई, जहां ट्रैक्टरों में बिना वैध अनुमति के रेत भरी जा रही थी।


थाने में खड़े कराई गईं गाड़ियां

अधिकारियों ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर ओरछा थाना परिसर में खड़ा कराया और खनिज अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। प्रशासन द्वारा यह सख्ती लगातार बढ़ती अवैध खनन गतिविधियों को रोकने के लिए की जा रही है।

खनिज विभाग ने दी चेतावनी

इस कार्रवाई के दौरान डॉ. अजय मिश्रा और प्रभारी खनिज निरीक्षक ब्रजेश कुमार उपस्थित रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति रेत के खनन और परिवहन पर सख्त कार्रवाई होगी। खनिज विभाग ने चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति अवैध खनन या परिवहन में संलिप्त होगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी हो चुकी हैं कई कार्रवाइयाँ

गौरतलब है कि क्षेत्र में अवैध रेत खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इससे पहले भी प्रशासन ने कई वाहनों को जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेत के अवैध खनन से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है और सरकार को राजस्व की हानि भी हो रही है।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध खनन या रेत परिवहन हो रहा हो, तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित विभाग को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top