संत रविदास जयंती की शोभायात्रा में बवाल: महोबा में यादव समाज का दलितों पर हमला, 3 घायल, भारी पुलिस बल तैनात

आशुतोष नायक
0

 महोबा। संत रविदास जयंती की शोभायात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के भंडरा गांव में जातीय तनाव भड़क उठा। शोभायात्रा के समापन के दौरान मोबाइल से वीडियो बनाने को लेकर यादव समाज के कुछ लोगों ने दलित समाज के लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए, वहीं आरोप है कि महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया।


वीडियो बनाने से भड़का विवाद, डीजे भी बंद करवाया

स्थानीय लोगों के मुताबिक, शोभायात्रा का समापन हो रहा था, तभी कुछ लोग इस कार्यक्रम का वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान यादव समाज के कुछ व्यक्तियों ने घर की ओर वीडियो बनाने से मना किया और जबरन डीजे बंद करवा दिया। इसके बाद आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए दलित समाज के लोगों पर हमला कर दिया। पीड़ित अखिलेश वर्मा और हिरदेश ने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चलने लगे, जिससे कई लोग घायल हो गए।

महिलाओं से अभद्रता, गांव में तनाव का माहौल

पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि इस दौरान महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की गई, जिससे गांव में भारी आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और जातीय टकराव की स्थिति बन गई। झगड़े की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंचा।

पुलिस अलर्ट मोड पर, जिले के 10 थानों की फोर्स तैनात

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी पलास बंसल के निर्देश पर जिले के सभी 10 थानों की पुलिस फोर्स को गांव में तैनात कर दिया गया। पुलिस ने घायलों और शोभायात्रा के आयोजकों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। एसपी बंसल ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।


गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित

पुलिस ने हिंसा में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या तनाव को बढ़ाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गांव में दहशत, लोगों में आक्रोश

इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। दलित समाज के लोगों में गहरी नाराजगी है और वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश कर रहा है।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top