टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में शुक्रवार को प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 एकड़ गोचर भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया। यह कार्रवाई बल्देवगढ़ एसडीएम भारती मिश्रा के नेतृत्व में की गई। एसडीएम के अनुसार, उन्हें स्थानीय लोगों से शिकायत मिली थी कि आधा दर्जन से अधिक लोगों ने गोचर भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। शिकायत की जांच खरगापुर तहसीलदार द्वारा की गई, जिसमें अवैध कब्जे की पुष्टि हुई। इसके बाद, प्रशासन ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया।
शुक्रवार दोपहर 1 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। जेसीबी मशीनों की मदद से गोचर भूमि पर बने कच्चे-पक्के मकानों और खड़ी फसलों को नष्ट कर दिया गया। इस दौरान, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। खरगापुर, बल्देवगढ़ और आसपास के थानों से पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया था।
एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी भी कार्रवाई के दौरान उपस्थित थे। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया और प्रशासन को धन्यवाद दिया। प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि गोचर भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com
।