ललितपुर: एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपनी भाभी के प्रेम में पागल होकर अपने चचेरे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने शव को तेजाब से जलाकर खेत में दफना दिया। 19 महीने बाद पुलिस ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
21 जून 2023 को मड़ावरा थाना क्षेत्र के बम्हौरीकलां में कुंजी के खेत में एक नर कंकाल और कपड़े मिले थे। परिजनों ने शव की पहचान 38 वर्षीय प्रताप सिंह के रूप में की। मृतक के पिता ने केहर, देवेन्द्र और उजबक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और फॉरेंसिक जांच में मृतक के माता-पिता का डीएनए नरकंकाल से मिलान करने पर पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
आरोपी का कबूलनामा
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक प्रताप उसके चाचा हरिसिंह का पुत्र था। प्रताप शराब का आदी था और नशे में अपनी पत्नी आरती को प्रताड़ित करता था। आरती अक्सर आरोपी के घर काम करने आती थी और पैसों की मदद मांगती थी। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।
हत्या की रात
11 जून 2023 की रात करीब 8 बजे, जब प्रताप ने शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा किया, तो आरोपी उससे मिलने गया। कुंजी के खेतों के पास हुए विवाद में प्रताप ने आरोपी को धक्का दे दिया, जिस पर गुस्से में आकर आरोपी ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को छिपाने के लिए नमक और तेजाब का इस्तेमाल किया और खेत में दफना दिया। अगले दिन जब परिजन प्रताप को खोज रहे थे, तो आरोपी भी खोज में शामिल हो गया था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक ने आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम मड़ावरा व स्वाट टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
यह घटना समाज में रिश्तों की बदलती हुई तस्वीर को दर्शाती है। प्रेम और वासना में अंधे होकर एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई की जान ले ली।
यह घटना हमें सोचने पर मजबूर करती है कि क्या रिश्तों की मर्यादाएं अब इतनी कमजोर हो गई हैं कि लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं?
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com