दतिया पुलिस की सख्त कार्रवाई : तीन ठिकानों पर दबिश, 13 जुआरी गिरफ्तार

आशुतोष नायक
0


1.31 लाख का सामान जब्त, नकदी और बाइक बरामद

दतिया पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान 13 जुआरी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने उनके पास से 31,080 रुपये नकद, तीन बाइक और ताश की गड्डियां बरामद कीं। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 1.31 लाख रुपये आंकी गई है।

बसई थाना: चीरा बब्बा पहाड़िया से 4 जुआरी दबोचे

बसई पुलिस ने चीरा बब्बा पहाड़िया, जनकपुर में जुए की महफिल उजाड़ दी। इस कार्रवाई में ज्ञान सिंह लोधी, धर्मेंद्र राजपूत, ज्ञान सिंह और प्रभु लोधी गिरफ्तार हुए। पुलिस ने इनके पास से 21,400 रुपये नकद, तीन बाइक और एक ताश की गड्डी जब्त की।


दुरसड़ा थाना: ठाकुर बाबा मंदिर के पास पकड़े 5 जुआरी

दुरसड़ा पुलिस ने करखड़ा गांव स्थित ठाकुर बाबा मंदिर के पास छापा मारकर पांच जुआरियों को धर दबोचा। इनमें महेंद्र पाल, छोटू उर्फ द्वारिका अहिरवार, करन पाल, शिंभू परिहार और रामस्वरूप करन शामिल हैं। पुलिस को इनके पास से 8,300 रुपये नकद और एक ताश की गड्डी मिली।

भांडेर थाना: मेला ग्राउंड में जुआ खेलते 4 लोग गिरफ्तार

भांडेर पुलिस ने मेला ग्राउंड में जुआ खेल रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें सुनील दोहरे, रीतेश दोहरे, रवि साहू और राजेश राय शामिल हैं। इनके पास से 1,380 रुपये और एक ताश की गड्डी बरामद हुई।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्रवाई की है। दतिया पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट)


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top