झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक रिटायर्ड डाक कर्मचारी अनूप व्यास ने अपनी लकवाग्रस्त पत्नी की देखभाल के लिए रखी गई महिला से 4 साल तक जबरन संबंध बनाए। महिला ने संबंध तोड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी दी, बाद में मारपीट कर घर से निकालने की कोशिश की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी व उसके साथियों पर FIR दर्ज कर ली है।
4 साल तक घर में रखकर करता रहा शोषण
बरुआसागर कस्बे की रहने वाली महिला ने बताया कि वह सिलाई का काम करती थी और पति बेरोजगार था। इसी दौरान परिचित दुग्गल पांडेय ने उसे झांसी के शिवाजी नगर में रहने वाले डाककर्मी अनूप व्यास के घर ले जाकर केयरटेकिंग का काम दिलवाया। अनूप की पत्नी लकवाग्रस्त थी और देखभाल के लिए महिला को रखा गया। रहने और भोजन के साथ अच्छा वेतन देने का वादा किया गया।
अनूप ने तीसरी मंजिल पर टीनशेड में पीड़िता व उसके परिवार को रहने की व्यवस्था कराई। यहां तक कि उसके पति को भी पोस्ट ऑफिस में नौकरी दिलवा दी। कुछ महीनों बाद अनूप ने महिला से नजदीकी बढ़ाई और “जीवनभर साथ रखने” का भरोसा देकर संबंध बनाना शुरू कर दिया। यह सिलसिला 4 साल तक जारी रहा।
अनूप के बेटे को इस संबंध की भनक लगते ही वह परिवार सहित दिल्ली चला गया। इसके बाद महिला ने रिश्ता खत्म करना चाहा तो अनूप ने पति और बच्चों को बताने की धमकी दी। कई बार छोड़कर जाने की कोशिश पर आरोपी ने बदनाम करने की धमकी दी और उसे रुकने पर मजबूर किया।
एक महीने पहले जब महिला ने संबंध तोड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके बच्चों के सामने सारी बात बता दी। इससे नाराज़ होकर पति बच्चे लेकर वहां से चला गया, महिला अकेली रह गई।
घर से निकालने के लिए मारपीट, फिर अस्पताल में छोड़कर भागा
महिला के अनुसार अनूप ने मकान बनवाने और अपनी पत्नी-बच्चों को छोड़कर साथ रहने का भरोसा दिया था, लेकिन कुछ दिन बाद उसने कहा कि बेटा-बहू आ रहे हैं इसलिए घर खाली करो। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की। घायल होने पर अस्पताल ले गया, लेकिन वहीं छोड़कर भाग गया।
तीन आरोपियों पर FIR दर्ज
पीड़िता ने शुक्रवार को परिजनों के साथ नवाबाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी अनूप व्यास, दुग्गल पांडेय और मोनू पांडेय के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी जेपी पाल के अनुसार, मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
4 महीने पहले रिटायर हुआ था आरोपी
सूत्रों के अनुसार, अनूप व्यास चार महीने पहले पोस्ट ऑफिस से रिटायर हुआ है। अब पुलिस उसकी भूमिका, 4 साल तक हुए शोषण और साथी आरोपियों की संलिप्तता की जांच कर रही है।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com





