महिला अस्पताल में नार्मल डिलीवरी के नाम पर की जा रही रिश्वतखोरी , वीडियो हुआ वायरल
ललितपुर के महिला आस्पताल में नार्मल डिलीवरी के नाम पर अवैध वसूली का गम्भीर मामला सामने आया है , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया |
महिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर अवैध वसूली का गंभीर मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिना पैसे दिए डिलीवरी नहीं की जाती और तीमारदारों को रेफर करने की धमकी दी जाती है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्टाफ को 5000 रुपये रिश्वत लेते साफ देखा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक महरौनी के सिलावन गांव के निवासी महेंद्र कुमार की पत्नी को गुरुवार को प्रसव पीड़ा हुई, इसी दौरान जब वह अपने परिजनों के साथ पत्नी को लेकर महरौनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा | जहाँ चिकत्सकों ने प्रसव के लिए 10 हजार रूपए की मांग की, पैसे न देने पर उसकी पत्नी को ललितपुर के महिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया | लेकिन वहां भी चिकत्सकों ने नार्मल डिलीवरी के 5 हजार रूपए की मांग करने लगे, पैसे न देने पर महिला को झांसी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया जा रहा था |
इसी दौरान प्रसूता के साथ आई आशा कार्यकत्री ने महेंद्र से कहा की चिकत्सकों को पैसे देने पड़ेंगे, जैसे तैसे महेंद्र ने 5 हज़ार रूपए की व्यवस्था की जिसके बाद महेंद्र ने आशा को वो पैसे दिए, जिसका महेंद्र ने पैसे लेने का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया | पैसे देने के बाद ही महिला का प्रसव कराया गया |
परिजन वीडियो लेकर डीएम के पास पहुंचे और पूरी आपबीती सुनाई | परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया की कि CHC से लेकर मेडिकल कॉलेज तक हर जगह पैसों की डिमांड की जाती है। पैसा न देने वालों को डिलीवरी से इनकार कर दिया जाता है और मरीजों को अनावश्यक रूप से रेफर कर दिया जाता है। वहीं, मेडिकल कॉलेज में भी पैसों का लेन-देन होने के बाद ही डिलीवरी कराई जाती है। इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। मामले की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया |
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com