ललितपुर। सिंचाई विभाग में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व में निलंबित रह चुके अधिशासी अभियंता (द्वैत कार्यभार) छत्रपति सिंह पर दोबारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसी के विरोध में सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने शुक्रवार, 07 नवम्बर से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सुबह करीब 11 बजे से सिंचाई निर्माण खंड द्वितीय, ललितपुर के कार्यालय के बाहर संघ के पदाधिकारी और अभियंता एकत्र हुए और नारेबाजी शुरू कर दी। संघ का कहना है कि कई अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों ने छत्रपति सिंह के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने, गाली गलौज, डराने-धमकाने और कथित रूप से अवैध धन की मांग करने की शिकायत दर्ज कराई है।
संघ से जुड़े अभियंताओं का कहना है कि इस तरह का वातावरण कार्यालय में कार्यसंस्कृति को प्रभावित कर रहा है और कर्मचारी लगातार तनाव में काम कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि छत्रपति सिंह द्वारा कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है और शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। संघ के नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि या तो छत्रपति सिंह का द्वैत कार्यभार तुरंत समाप्त किया जाए या खंड में तैनात अभियंताओं और कर्मचारियों का अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए, ताकि विभाग में काम प्रभावित न हो।
धरने में मौजूद पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी मांग बिल्कुल वैध है और यदि संबंधित विभाग ने जल्द निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई न होने पर यह प्रदर्शन अनिश्चितकालीन और व्यापक रूप ले सकता है।
धरने के कारण कार्यालय परिसर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और विभागीय गतिविधियों पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com



