हमीरपुर : महिला की हत्या कर शव फेंकने वाले हत्यारों से पुलिस की मुठभेड़, दोनों आरोपी गिरफ्तार

पलक श्रीवास
0

हमीरपुर  | मौदहा कोतवाली क्षेत्र में दस दिन पहले हुई महिला हत्या कांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर के दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। घटना मौदहा कोतवाली क्षेत्र के इंगोहटा के पास हुई, जहां पुलिस ने दोनों को दबोचने का प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



27 अक्टूबर को मिला था जला हुआ शव




27 अक्टूबर को रीवन गांव के पास एक खेत में एक महिला का जला हुआ शव मिला था। चेहरा पूरी तरह जला होने के कारण पहचान संभव नहीं थी। लेकिन दाहिने हाथ की कलाई पर ‘गायत्री’ नाम टैटू की तरह अंकित होने के कारण पुलिस को अहम सुराग मिला। शव की शिनाख्त गायत्री निवासी चंदला थाना क्षेत्र, जिला छतरपुर (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई। गायत्री के पति सुरेश प्रजापति ने उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी और रिश्तेदार रामसुफल तथा उसके साथी सोनू यादव पर पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था।


योजना बनाकर ले गए थे सुनसान जगह

पुलिस ने शक के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश तेज की। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नेशनल इंटर कॉलेज रोड पर रामसुफल और सोनू को घेर लिया। दोनों ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।


पूछताछ में मुख्य आरोपी रामसुफल ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह शादीशुदा था लेकिन इसके बावजूद गायत्री उसके साथ रहती थी। गायत्री उसके दोस्त सोनू यादव के साथ भी समय बिताती थी, जिससे वह परेशान रहता था। इसी कारण दोनों ने मिलकर गायत्री को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। आरोपियों ने उसे बाइक से बैठाकर रीवन गांव के पास सुनसान स्थान पर ले जाकर पहले गला दबाकर हत्या की और फिर पहचान मिटाने के लिए उसका चेहरा जला दिया ताकि शव की शिनाख्त न हो सके।


सीओ राजेश कमल ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से तमंचा बरामद हुआ है। घायलों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top