जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने महिला के साथ सरेराह छेड़छाड़ की और इसके बाद महिला के साथ छीना झपटी की, महिला किसी तरह जान बचाकर भागी, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी गयी है
पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के मौनी मंदिर के पास का है, दरसल महिला मंगलवार रात 8 बजे पूजा करने के लिए मंदिर जा रही थी इसी दौरान तीन बदमाशों ने महिला को अकेला पाकर उसका पीछा किया, एक बदमाश ने महिला के साथ छेड़छाड़ की इसके बाद दूसरे बदमाश ने मंगलसूत्र छीना और वारदात को अंजाम देने के बाद और तीनो बदमाश मौके से फरार हो गए |
महिला जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागी, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, वीडियो मे साफ देखा जा सकता है की बदमाशों ने महिला के साथ अभद्रता कर उसके साथ छीना झपटी की |
तीनों बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वीडियो सामने आने के बाद उरई कोतवाली पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। CCTV फुटेज के आधार पर तीनों बदमाशों की पहचान की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, लूट और महिलाओं की गरिमा भंग करने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com




