महिला और पुत्र पर पति ने किया हमला, शराब और जुए की लत ने बिगाड़ा घर का सुकून

पलक श्रीवास
0

महोबा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के टीकामऊ गांव में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शराब और जुए की लत में डूबे एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी और बेटे पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।


जानकारी के मुताबिक, आरोपी राकेश जुए में पैसे हारने के बाद शराब के नशे में घर लौटा। घर पहुंचते ही उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पत्नी सुधा पटेल (40) ने विरोध किया तो राकेश आग-बबूला हो गया।

बताया गया कि आरोपी ने पहले कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की, लेकिन पुत्र सचिन (18) ने कुल्हाड़ी छीन ली। इसके बाद राकेश ने लाठी से बेरहमी से दोनों की पिटाई कर दी।


घायल मां-बेटे ने दी पुलिस को तहरीर

हमले में सुधा गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि पुत्र सचिन को भी कई चोटें आई हैं। दोनों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना के दौरान शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद सुधा और उसके पुत्र ने शहर कोतवाली पहुंचकर अपने पति राकेश के खिलाफ तहरीर दी।

पीड़िता सुधा ने पुलिस को बताया कि उनका पति आए दिन शराब पीकर मारपीट करता है और जुए में हारने के बाद परिवार को प्रताड़ित करता है। उन्होंने कहा कि अब वह कानूनी कार्रवाई चाहती हैं, क्योंकि बार-बार की हिंसा से उनका जीवन असहनीय हो चुका है।


 पुलिस जांच में जुटी, घरेलू हिंसा पर उठे सवाल

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मां-बेटे दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आरोपी राकेश के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना से स्थानीय लोगों में भी गहरा आक्रोश और चिंता व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि शराब और जुए की लत ने कई परिवारों की शांति छीन ली है। यह मामला घरेलू हिंसा और नशे की बुराई का जीता-जागता उदाहरण बन गया है।

लोगों ने प्रशासन से ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने और पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा व सहयोग देने की मांग की है।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top