जालौन : आज सीएम योगी का आगमन, 1850 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

पलक श्रीवास
0

जालौन। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जालौन जिले के उरई स्थित इंदिरा स्टेडियम में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहाँ करीब 1850 करोड़ रुपये की 305 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं।



सीएम योगी का हेलिकॉप्टर दोपहर 2 बजे उरई पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेगा, जिसके बाद वे सीधे इंदिरा स्टेडियम पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दौरान वे विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण करेंगे और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।


इंदिरा स्टेडियम में इस बार तैयारियां खास हैं — 21 साल बाद मुख्यमंत्री की जनसभा यहाँ आयोजित हो रही है। भीड़ और मौसम को देखते हुए प्रशासन ने 5 बड़े टेंट और पेयजल, चिकित्सा सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की है।


 सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, जांच एजेंसियां अलर्ट पर

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हैं। कानपुर जोन के छह जनपदों की पुलिस फोर्स जालौन में तैनात की गई है। सुरक्षा में 4 एसएसपी, 13 सीओ, 67 एसएचओ और 240 सब-इंस्पेक्टर ड्यूटी पर रहेंगे।

सीएम के रोड रूट पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड टीमों ने पुलों और आस-पास के क्षेत्रों की बारीकी से जांच की है। टीमों ने हर संवेदनशील स्थान पर सघन तलाशी अभियान चलाया है।

दोपहर 2 बजे सीएम का काफिला उरई के लिए रवाना होगा। प्रशासन का कहना है कि पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, यातायात और जनसुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top