निवाड़ी (म.प्र.) – जिले के कुलुआ गांव में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी। इस हादसे में घर के बाहर बैठे एक बुजुर्ग और पास खेल रहा एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और बस चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मोड़ पर चालक ने खोया नियंत्रण
यह हादसा निवाड़ी मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित कुलुआ गांव के मोड़ पर दोपहर करीब 3 बजे हुआ। बताया गया कि सोना कंपनी की यात्री बस निवाड़ी से पृथ्वीपुर की ओर जा रही थी। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे गांव के आदिवासी मोहल्ले में बने एक घर में जा घुसी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घर का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और आसपास खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी चपेट में आ गईं।
बुजुर्ग और बच्चा गंभीर रूप से घायल
बस की टक्कर से हरदास आदिवासी (उम्र लगभग 60 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। वे घर के बाहर चारपाई पर बैठे थे, तभी बस दीवार तोड़ते हुए उनके ऊपर जा चढ़ी। वहीं पास में खेल रहे एक छोटे बच्चे को चेहरे और सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल दोनों घायलों को निवाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
गुस्से में फूटा ग्रामीणों का आक्रोश
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने बस चालक को पकड़ लिया और मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक आवागमन ठप रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।
थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
बार-बार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सोना कंपनी की बसें अक्सर तेज रफ्तार से गांव के बीच से गुजरती हैं। कई बार ग्राम पंचायत और प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर बसों की गति पर नियंत्रण नहीं किया गया और नियमित जांच की व्यवस्था नहीं की गई, तो भविष्य में इससे भी बड़ा हादसा हो सकता है।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com



