फाइनेंस कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर युवक ने की आत्महत्या का प्रयास , बहन भांजे ने बचाई जान

पलक श्रीवास
0

ललितपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र में एक युवक ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर धोखाधड़ी और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसे देखकर उसकी बहन और भांजे ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई।



जंगल में पेड़ से लटकने की कोशिश, सोशल मीडिया वीडियो से मिली लोकेशन

घटना बुधवार दोपहर की है। मोहल्ला गोविंद नगर निवासी 24 वर्षीय आसिफ पुत्र उस्मान खान राष्ट्रीय राजमार्ग-44 स्थित अमझरा घाटी के जंगल में पहुंचा। वहां उसने सगोना के पेड़ पर रस्सी बांधकर फांसी का फंदा तैयार किया।

फांसी लगाने से ठीक पहले आसिफ ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो देखने के बाद उसकी बड़ी बहन रुबिया, जो पास के मालथौन में रहती हैं, और उसका भांजा तुरंत मौके की ओर दौड़े। वीडियो की लोकेशन के आधार पर उन्होंने आसिफ को फंदे पर लटकने से पहले बचा लिया।

परिजनों ने गंभीर अवस्था में आसिफ को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।


फाइनेंस कंपनी पर गंभीर आरोप, कहा – “ढाई साल से भर रहा था किस्तें”

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में आसिफ ने तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं —

झांसी निवासी इमरान, ललितपुर निवासी आमिर और कार्तिक, जो कथित तौर पर फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं।

आसिफ ने बताया कि करीब ढाई साल पहले उसके बड़े भाई के नाम पर 7 लाख रुपये का लोन इन लोगों ने निकलवाया था, लेकिन उसे सिर्फ 5 लाख रुपये ही दिए गए। इसके बाद से वह लगातार हर महीने 12,556 रुपये की किस्त जमा कर रहा था।

आसिफ का कहना है कि 17 दिन पहले उसने लोन खत्म करने के लिए तीनों से संपर्क किया था। उन्होंने साढ़े तीन लाख रुपये में सेटलमेंट की बात कही और उसे झांसी बुलाया। वहां इमरान ने उससे 3 लाख 40 हजार रुपये नकद ले लिए, लेकिन बाद में दो लाख रुपये और मांगने लगे।

आसिफ ने वीडियो में कहा कि इस लगातार मानसिक उत्पीड़न और दबाव से तंग आकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाने का फैसला किया।


पुलिस जांच में जुटी, फाइनेंस कर्मचारियों से की जाएगी पूछताछ

घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और आसिफ का बयान दर्ज किया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक के आरोपों की जांच की जा रही है, और जिन फाइनेंस कर्मियों के नाम सामने आए हैं, उनसे पूछताछ की जाएगी।

फिलहाल युवक का इलाज जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है |


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top