गाली-गलौज करने से मना करने पर विवाद, चाचा भतीजे पर चाकू से हमला

पलक श्रीवास
0

महोबा। जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के कटवरिया मोहल्ले में देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां शराब के नशे में गाली-गलौज करने से रोकने पर चाचा-भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और जिला अस्पताल में भर्ती हैं।



गाली-गलौज का विरोध करना पड़ा भारी

जानकारी के अनुसार, मोहल्ले के रहने वाले ईश्वरदयाल के घर के सामने कुछ लोग अक्सर शराब पीकर हंगामा और गाली-गलौज करते थे।

मंगलवार देर रात भी धर्मपाल नशे में धुत होकर गाली-गलौज कर रहा था।

ईश्वरदयाल ने अपने चाचा भगवानदास और पत्नी के साथ मिलकर इसका विरोध किया और धर्मपाल को उसके घर तक छोड़कर उसके परिवार को उसकी हरकतों के बारे में बताया।


भाई ने निकाल लिया चाकू, चाचा-भतीजे पर हमला

बताया गया कि इस बात से धर्मपाल का भाई पुष्पेंद्र भड़क गया। उसने ईश्वरदयाल की पत्नी को अपमानित किया और गाली-गलौज करने लगा। जब ईश्वरदयाल और भगवानदास ने विरोध किया, तो पुष्पेंद्र ने चाकू निकालकर दोनों पर वार कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

आरोप है कि धर्मपाल और पुष्पेंद्र ने मिलकर बेरहमी से मारपीट की, जिससे दोनों लहूलुहान हो गए।

पीड़ित ने दी तहरीर, मांगी सुरक्षा

घटना की सूचना मिलते ही कुलपहाड़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।

डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

पीड़ित ईश्वरदयाल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपनी सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

घटना के बाद से पूरे कटवरिया मोहल्ले में दहशत और तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top