ललितपुर स्टेशन के पास ललितपुर-बीना रेल मार्ग पर आउटर में पटरियों के पास एक छात्र का शव दो टुकड़ों में मिलने से हड़कंप मच गया। रेल पटरियों के पास उसकी स्कूटी भी खड़ी मिली है, जिससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह घटना रविवार रात ललितपुर स्टेशन के आगे पुरानी मालगोदाम के आउटर के पास खंबा नंबर 1036/12-14 के बीच हुई। ट्रेन चालक ने सबसे पहले शव देखा और स्टेशन अधीक्षक को इसकी सूचना दी, जिन्होंने आगे तत्काल कोतवाली पुलिस को शव पढ़े होने की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कोतवाली सदर क्षेत्र के गल्ला मंडी निवासी 22 वर्षीय संस्कार संज्ञा पुत्र आनंद संज्ञा (राजू) के रूप में की। सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि संस्कार अपनी दो बहनों में इकलौता भाई था और स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था।
पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर संस्कार की स्कूटी भी मिली है। छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जारही है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वही शव मिलने के बाद संस्कार के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
(ललितपुर से नितिन गिरि की रिपोर्ट) Bundelivarta.com



