दीपावली पर घर आए व्यक्ति ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

पलक श्रीवास
0

जालौन। दीपावली पर्व खुशियों का त्यौहार बनकर आया था, लेकिन हमीरपुर जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम चंडौत में यह पर्व मातम में बदल गया। गांव निवासी 50 वर्षीय रामजीवन ने शनिवार की शाम अज्ञात कारणों से सल्फास खा लिया। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई, वे उसे आनन-फानन में जालौन जिले के उरई स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



पुत्र को बताया “मैंने जहर खा लिया”, अस्पताल पहुंचने से पहले बिगड़ी हालत


परिजनों के अनुसार रामजीवन नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था और दीपावली पर अपने बीवी-बच्चों के साथ त्योहार मनाने घर आया था। शनिवार की शाम किसी बात से व्यथित होकर उसने सल्फास का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो उसने अपने पुत्र विक्की को बताया कि उसने जहर खा लिया है। यह सुनते ही परिवार में हड़कंप मच गया। पुत्र विक्की ने तुरंत निजी वाहन से पिता को उरई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि तब तक काफी देर हो चुकी थी।


परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, जांच में जुटी पुलिस


रामजीवन की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बेटा विक्की और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही उरई कोतवाली प्रभारी हरिशंकर चंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रामजीवन ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top