हमीरपुर में 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान
घर में अकेला था, पिता ड्यूटी पर और मां शहर से बाहर
हमीरपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के बेतवा घाट इलाके में एक 19 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में केवल उसकी बुजुर्ग दादी मौजूद थीं, जबकि पिता काम पर गए हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से मोहल्ले में मातम पसर गया।
डीजे का काम करता था युवक
मृतक की पहचान मोहित सोनकर (19) पुत्र सुरेश सोनकर के रूप में हुई है। वह पेशे से डीजे ऑपरेटर था और बीती रात काम पर गया हुआ था। पिता सुरेश सोनकर, जो एक निजी नौकरी करते हैं, सुबह ड्यूटी से लौटे तो उन्हें बेटे के फंदे से झूलने की जानकारी मिली। बताया गया कि मोहित ने बीती रात पिता से बात की थी और उन्होंने उसे कहा था कि दादी के साथ घर में अकेला है, इसलिए जल्दी लौट आओ।
पुलिस ने शुरू की जांच
पिता सुरेश ने बताया कि बेटे ने फोन पर कहा था— “काम खत्म करके घर आ जाऊंगा।” सुबह ड्यूटी पर रहते हुए ही दोस्तों ने फोन कर घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में किसी तरह के सुसाइड नोट की जानकारी नहीं मिली है। मां शहर से बाहर थीं, जिन्हें सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com