निवाड़ी : पृथ्वीपुर में प्रशासन का शिकंजा, अवैध खनन और पेट्रोल पंप पर बड़ी कार्रवाई

रोहित राजवैद्य
0

निवाड़ी न्यूज़ | निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर तहसील में बुधवार शाम प्रशासन की कड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने भोपालपुरा गांव में छापा मारकर करोड़ों रुपए के अवैध खनन का भंडाफोड़ किया।



कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में एसडीएम अनुराग निंगवाल, तहसीलदार शुभम मिश्रा, खनिज अधिकारी अजय मिश्रा समेत बड़ी संख्या में राजस्व अमला और पुलिस बल शामिल रहा। टीम ने शासकीय भूमि खसरा नंबर 1327/1 का नापजोख कर पंचनामा तैयार किया। प्राथमिक आकलन में खनन का मूल्य करोड़ों रुपए बताया जा रहा है।


रात में पेट्रोल पंप पर भी छापा

इसी दौरान प्रशासन की टीम ने पृथ्वीपुर कस्बे में देर रात भी एक और कार्रवाई की। एसडीएम अनुराग निंगवाल के नेतृत्व में टीकमगढ़ रोड स्थित केसर शांति फिलिंग स्टेशन का निरीक्षण किया गया। जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर पेट्रोल पंप को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।



अवैध गतिविधियों पर प्रशासन की सख्ती

अवैध खनन और पेट्रोल पंप पर मिली गड़बड़ियों के बाद प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। लगातार हो रही कार्रवाई से पृथ्वीपुर और आसपास के क्षेत्रों में खलबली मच गई है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top