महोबा न्यूज़ | महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र में कानपुर–सागर नेशनल हाईवे पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग भड़क उठी और पूरा इलाका दहशत में आ गया।
मौके पर अफरा-तफरी
हादसा होते ही हाईवे पर लंबा जाम लग गया। राहगीरों और वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। लोग आग की लपटें देखकर दहशत में इधर-उधर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रक उछलकर सड़क पर बुरी तरह फंस गए और आग तेजी से फैल गई।
पुलिस और दमकल की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही कबरई थाना प्रभारी सत्यवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तुरंत ही अग्निशमन विभाग को बुलाया गया। दमकल की कई गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को निकालकर यातायात बहाल कराया।
एक की मौत, पहचान बाकी
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गिट्टी से भरे ट्रक और तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक ट्रक में गिट्टी लदी थी जबकि दूसरा खाली जा रहा था। हाईवे पर तेज रफ्तार के कारण अचानक दोनों आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।
जांच जारी
फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है। मृतक की पहचान कराने के प्रयास जारी हैं। वहीं प्रशासन ने क्षति का आंकलन शुरू कर दिया है। हादसे के बाद से हाईवे पर लोगों में दहशत का माहौल है और पुलिस लगातार गश्त कर रही है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com