झांसी में पुल से नदी में कूदे अधेड़ की डूबकर मौत

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र से दुखद घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गरौठा कस्बे के पास लखेरी नदी पर बने पुल से नहाने के उद्देश्य से एक युवक ने छलांग लगा दी। गहराई और तेज बहाव के कारण वह बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।



मृतक की पहचान बबलू वाल्मीकि (उम्र लगभग 50 वर्ष) पुत्र सरु, निवासी मोती कटरा थाना गरौठा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अक्सर नदी पर नहाने आता था। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(निर्दोष राजपूत की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top