जालौन न्यूज़ | जालौन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूंककर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उरई के भगत सिंह चौराहे पर एकत्रित कार्यकर्ताओं ने राजभर के हालिया बयान को आपत्तिजनक बताते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की और जमकर गुस्सा जाहिर किया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह के बयान ओमप्रकाश राजभर दे रहे हैं, वह समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं। इसको लेकर विद्यार्थी परिषद सड़कों पर उतरने को मजबूर हुई है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा, लेकिन सीओ समेत पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि राजभर ने ऐसे ही विवादित बयान देना बंद नहीं किया, तो एबीवीपी और उग्र आंदोलन करेगी।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(नितिन कुमार की रिपोर्ट) Bundelivarta.com