झांसी न्यूज़ | झांसी के बबीना ब्लॉक स्थित आरएनएस वर्ल्ड परीक्षा केंद्र पर रविवार को पीईटी परीक्षा की पहली पाली संपन्न हुई। परीक्षा शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक आयोजित हुई।
प्रयागराज से आए परीक्षार्थी श्रवण कुमार ने बताया कि प्रश्नपत्र का स्तर सामान्य रहा। उनके अनुसार सामान्य ज्ञान के प्रश्न सरल थे, लेकिन गणित के प्रश्न अपेक्षाकृत कठिन थे।
वहीं, चित्रकूट से आए प्रदीप ने कहा कि वे सुबह 7 बजे ही परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे। परीक्षा केंद्र झांसी शहर से दूर होने के कारण उन्हें थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। उन्होंने भी माना कि गणित के प्रश्न कठिन थे, जबकि अन्य प्रश्नों को हल करना आसान रहा।
चित्रकूट के ही प्रवीण ने बताया कि वे अपने साथी के साथ परीक्षा देने पहुंचे थे। उनकी पहली पाली की परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी हो गई।
परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था संतोषजनक रही और परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में कराई गई।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com