टीकमगढ़ : जतारा में शिवम् चौबे मामले ने पकड़ा तूल, SIT जांच की मांग

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | जतारा नगर में मृतक शिवम् चौबे मामले को लेकर मंगलवार को जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। सर्व समाज ने सामूहिक रूप से पैदल मार्च निकाला और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर SIT जांच की मांग की।



सुबह 12 बजे नगर के मानस मंच पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। यहां सर्व समाज ने मृतक शिवम् चौबे को श्रद्धांजलि दी और इसके बाद शांतिपूर्ण नारेबाजी करते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (SDOP) कार्यालय पहुंचे। यहां एसडीओपी को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के नाम ज्ञापन दिया गया।


परिजनों और सर्व समाज ने 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी इस अवधि में नहीं होती तो जिला स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में मुख्यमंत्री मोहन यादव, गृहमंत्री, केंद्रीय मंत्री एवं सांसद वीरेंद्र खटीक और जतारा विधायक हरिशंकर खटीक से भी SIT जांच की मांग की गई।


मार्च में बीजेपी-कांग्रेस दोनों दलों के जनप्रतिनिधि समेत नगर के गणमान्य लोग शामिल हुए।


मामला क्या है

29 अगस्त की शाम शिवम् चौबे रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए थे। अगले दिन 30 अगस्त को उनकी मोटरसाइकिल, बैग और तौलिया झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के कुरेचा बांध से बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने तलाशी शुरू की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।


31 अगस्त की सुबह मछुआरे की सूचना पर पुलिस ने बांध के पास से शिवम् का शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, लेकिन पोस्टमार्टम में देरी और हत्या की आशंका को लेकर परिजनों ने मऊरानीपुर-टीकमगढ़ बाईपास स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर सड़क जाम कर दिया था।


परिजनों का आरोप है कि शिवम् की हत्या हुई है। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ होगी।


लोगों की प्रतिक्रिया

  • अनुराग रामजी नायक (अध्यक्ष, नगर परिषद जतारा) – सर्व समाज की मांग जायज है, न्याय मिलना चाहिए।

  • स्वतंत्र यादव (कांग्रेसी नेता) – सरकार और पुलिस दोनों की जिम्मेदारी है कि दोषियों को पकड़ा जाए।

  • परिजन (बुजुर्ग) – हमें सिर्फ न्याय चाहिए, SIT जांच के बिना सच सामने नहीं आएगा।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top