दिव्यांग और मंदबुद्धि बच्चों की सेवा ही सच्चा धर्म : हेमंत रोड़ा

रोहित राजवैद्य
0

ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर लायंस क्लब बुंदेलखंड यूनाइटेड के तत्वावधान में मदर टेरेसा चैरिटेबल ट्रस्ट, पनारी में दिव्यांग एवं मंदबुद्धि बच्चों के सेवार्थ विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुंदेलखंड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने की।



इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष हेमंत जैन के पूजनीय पिताजी के जन्मदिवस पर दिव्यांग और मंदबुद्धि बच्चों को भोजन वितरण किया गया।


लायंस क्लब अध्यक्ष हेमंत रोड़ा ने कहा कि “मंदबुद्धि और दिव्यांग बच्चों की सेवा ही सच्चा धर्म है। यहाँ जिस प्रकार से सेवा हो रही है, वह अनुकरणीय है। आज पिताजी के जन्मदिन पर इन विशेष बच्चों के साथ समय बिताकर मैं खुद को ऊर्जावान महसूस कर रहा हूँ।”


कार्यक्रम में समाजसेवी महेन्द्र अग्निहोत्री, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आचार्य जी, लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सन्मति सराफ, बृजमोहन संज्ञा, परवेज पठान, आनंद मोहन दुबे, शरद त्रिपाठी, विपिन जैन रोड़ा, रघुवीर तिवारी, रजनीश पुरोहित, देवेंद्र ऐरा, रोहित जैन, शिवाजी, अविरल जैन रोड़ा, आर्यन जैन रोड़ा, विजय रोड़ा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन संज्ञा ने किया।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(राम लखन यादव की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top