हमीरपुर में लूट आरोपी पर पुलिस की सख्ती का वीडियो वायरल

रोहित राजवैद्य
0

हमीरपुर न्यूज़ | हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के विभूनी गांव में हुई लूटकांड और उसके बाद की पुलिस कार्रवाई ने बवाल खड़ा कर दिया है। मंगलवार देर रात हुई घटना में दो सगे भाइयों पर एक युवक से मारपीट कर नकदी लूटने का आरोप लगा। वहीं, पुलिस द्वारा एक आरोपी को पकड़ते समय दिखाई गई सख्ती कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।



तालाब के पास गला दबाकर छीने रुपये

ग्रामीण दीपक वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सायर गांव के बस स्टैंड के पास दोनों भाइयों ने उन्हें रोका और जबरन अपने घर ले गए। वहां जमकर पिटाई की और फिर पास के तालाब के किनारे ले जाकर गला दबाया। इसी दौरान उनकी जेब से करीब 15 हजार रुपये निकाल लिए गए।


दीपक की बहन जब ग्रामीणों को लेकर पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ भी हाथापाई की। भीड़ बढ़ने पर दोनों युवक धमकी देते हुए मौके से भाग गए।


पुलिस की गिरफ्त और नया विवाद

पीड़ित परिवार की सूचना पर 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात तक तलाशी अभियान चलाकर एक आरोपी को पकड़ लिया। इसी दौरान पुलिस की कार्रवाई का वीडियो गांव के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में साफ दिखा कि पुलिस ने पकड़े गए युवक को थप्पड़ मारा और उसकी पैंट उतरवा दी।


पुलिस का स्पष्टीकरण

फुटेज सामने आने के बाद मामले पर सवाल उठने लगे। इस पर दरोगा विजय बहादुर ने कहा कि आरोपी शराब के नशे में था और लगातार गालियां दे रहा था। उन्होंने दावा किया कि कपड़े आरोपी ने खुद ही उतारे थे, पुलिस ने केवल अनुशासन के लिए सख्ती बरती।


गांव में चर्चा का विषय

लूट और मारपीट की घटना से जहां ग्रामीणों में आक्रोश है, वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी बहस शुरू हो गई है। पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और लोग प्रशासन से पारदर्शी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top