झांसी में राम बारात की धूम, भक्त बने बाराती

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | झांसी का बड़ा बाजार बुधवार की शाम भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा। यहां रामलीला मंच की ओर से भगवान राम की बारात बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। शहर की गलियों से गुजरती बारात को देखने और उसमें शामिल होने के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े।



परंपरा का 61 साल पुराना सिलसिला

बड़ा बाजार रामलीला समिति पिछले 61 वर्षों से भगवान राम की लीलाओं का मंचन करती आ रही है। इसी क्रम में हर साल बारात का आयोजन भी होता है। इस बारात में कलाकार भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और राजा दशरथ व गुरु वशिष्ठ का रूप धारण कर रथों पर सवार थे।



बैंड-बाजों और भजनों से गूंजा शहर

सबसे आगे बैंड-बाजे बज रहे थे, जिन पर भजन गाकर लोग भगवान राम की महिमा का गान कर रहे थे। रथों के साथ झूमते-नाचते श्रद्धालु और मंगलामुख भी नजर आए। जिस रास्ते से भी बारात गुजरी, वहां फूल बरसाकर और आरती उतारकर लोगों ने स्वागत किया।



राम के रूप के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

राम और लक्ष्मण का रूप धरे कलाकारों को देख भक्तों ने बारात में खुद को भी बाराती मान लिया। जगह-जगह व्यापारी और समाजसेवी आरती की थालियों के साथ खड़े मिले। रानी महल, मानिक चौक, मिठाई बाजार और खोवा मंडी जैसे इलाकों में बारात का भव्य स्वागत हुआ।



जनप्रतिनिधि भी बने सहभागी

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और समाजसेवी संदीप सरावगी भी पहुंचे। दोनों ने सुभाष गंज पर रथ पर सवार भगवान राम-लक्ष्मण की आरती कर उन्हें मालाएं पहनाईं। इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा— “राम की बारात का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है, यह बुलावा खुद प्रभु का होता है।



भक्ति और एकता का संदेश

बारात में शामिल समिति के पदाधिकारी, व्यापारी और नगर के कई लोग आयोजन की तैयारी में जुटे रहे। पूरा शहर इस अनूठी परंपरा का साक्षी बना जिसने न केवल धार्मिक श्रद्धा को मजबूत किया बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर की झलक भी पेश की।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top