न्याय के लिए भटक रहा परिवार: जिस ट्रैक्टर से हुआ हादसा पुलिस ने FIR में ट्रैक्टर ही बदल डाला
झांसी। सकरार थाना क्षेत्र में 13 सितम्बर की रात हुए सड़क हादसे ने अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बरुआसागर थाना क्षेत्र के तैदोल गांव निवासी ठाकुरदास पाल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है। उनका कहना है कि हादसे में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ, लेकिन पुलिस ने न तो उनकी तहरीर पर एफआईआर दर्ज की और न ही सही वाहन को रिकॉर्ड में लिया।
यह है पूरा मामला
पीड़ित ठाकुरदास के अनुसार, 13 सितम्बर की रात उनका बेटा मानवेन्द्र पाल उर्फ कल्लू अपने साथी रोहित के साथ मजदूरी के लिए ट्रैक्टर पर गया था। देर रात झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर सकरार थाना क्षेत्र में एफएक्स से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मानवेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
ट्रैक्टर बदलने का आरोप
ठाकुरदास ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद पुलिस ने जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली से दुर्घटना हुई थी, उसे बदल डाला। उनका कहना है कि उन्होंने शिकायत में महिंद्रा 265, चेसिस नंबर MBNAAACGAPRD04667 का जिक्र किया था और फोटो-वीडियो साक्ष्य भी दिए। बावजूद इसके पुलिस ने उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया और गोविन्द सिंह यादव नामक व्यक्ति की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली, जिसमें ट्रैक्टर का नंबर UP 93 CD 9592 दर्शाया गया है। इससे पूरे मामले पर संदेह और गहरा गया है।
पुलिस की सफाई
इस संबंध में टहरौली पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार राय का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है शिकायत आते ही मामले की जांच कराई जाएगी।
जांच के आदेश
पीड़ित की शिकायत और ट्रैक्टर बदलने के आरोप सामने आने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या सच सामने आता है और पीड़ित परिवार को न्याय कब तक मिलता है।





