कोंच बस स्टैंड पर हंगामा: एआरएम और ड्राइवर में मारपीट पुलिस ने संभाला मोर्चा
जालौन में मंगलवार को परिवहन विभाग की डग्गामार वाहनों के खिलाफ चल रही कार्रवाई अचानक विवाद में बदल गई। एआरएम कमल किशोर आर्य और एक निजी वाहन चालक के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला धक्का-मुक्की और मारपीट तक पहुंच गया। घटना के बाद बस स्टैंड पर अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में रोडवेज के चालक-परिचालक एआरएम के समर्थन में जुट गए, वहीं घायल ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया।
कैसे भड़का विवाद
जानकारी के मुताबिक, एआरएम एक डग्गामार वाहन का पीछा करते हुए करीब दो किलोमीटर दूर पहुंचे। यहां वाहन रोककर जांच के दौरान एआरएम और चालक के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। आरोप है कि इसी दौरान हाथापाई हुई और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका सिर फूट गया और पैर में चोटें आईं। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाने के साथ ही एआरएम को कोतवाली ले गई।
बस स्टैंड पर फिर हंगामा
मामला यहीं शांत नहीं हुआ। कुछ देर बाद एआरएम दोबारा कोंच बस स्टैंड पहुंचे। इस दौरान उनकी एक अन्य चालक से कहासुनी हो गई जो धक्का-मुक्की में बदल गई। इससे मौके पर भारी तनाव फैल गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में रोडवेज बसों के ड्राइवर और परिचालक बस स्टैंड पर जमा हो गए। हंगामे की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट और आरटीओ भी मौके पर पहुंचे। कई गाड़ियों का चालान किया गया।
दोनों पक्षों के आरोप
घायल चालक ने आरोप लगाया कि उसकी गाड़ी को रोडवेज बस ने टक्कर मारी थी। इसी पर बहस हुई और एआरएम ने मारपीट की। वहीं, एआरएम कमल किशोर आर्य का कहना है कि डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई के दौरान चालक ने अभद्रता की और विरोध किया, जिसके चलते विवाद बढ़ा। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गाड़ियों के चालान कराए।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी पर मौके पर मौजूद ड्राइवरों में खासा आक्रोश देखने को मिला। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत कर बस स्टैंड पर हालात काबू में किए। अधिकारियों ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। घायल चालक का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com




