स्कूली बच्चों ने पेट्रोल पंपों पर "नो हेलमेट-नो फ्यूल" अभियान चलाकर किया जागरूक

रोहित राजवैद्य
0

 स्कूली बच्चों ने पेट्रोल पंपों पर "नो हेलमेट-नो फ्यूल" अभियान चलाकर किया जागरूक




झाँसी। प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 1 से 30 सितंबर तक “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को झाँसी के ग्राम डेली स्थित सेंट स्टीफंस ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता रैली निकाली।


संभागीय परिवहन विभाग व यातायात विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ आरआई संजय सिंह, टीआई देवेंद्र शर्मा, ट्रैफिक चीफ वार्डन व सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य प्रगति शर्मा तथा विद्यालय की प्राचार्य नताशा जैकब ने हरी झंडी दिखाकर किया।


पेट्रोल पंपों पर दी चेतावनी  



रैली के दौरान छात्र हाथों में तख्तियां लिए और नारे लगाते हुए पेट्रोल पंपों पर पहुँचे। यहाँ उन्होंने उन वाहन चालकों को विशेष रूप से जागरूक किया जो बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे।


छात्रों ने स्पष्ट संदेश दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे स्वयं की सुरक्षा के लिए और परिवार की खुशियों के लिए हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाये


बड़ी संख्या में छात्र रहे शामिल


इस अवसर पर ट्रैफिक वार्डन व सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य दीपशिखा शर्मा, विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल आयशा खान, कोऑर्डिनेटर श्रद्धा सिन्हा, प्रवक्ता संकेत जैन, सौरभ व शिवेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।


रैली में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए जिन्होंने नारे लगाकर लोगों को सड़क सुरक्षा का महत्व समझाया। अंत में विद्यालय की प्राचार्य नताशा जैकब ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।



( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top