24 घंटे बाद युवक का शव धसान नदी में मिला
टीकमगढ़। बड़ागांव थाना क्षेत्र के धसान नदी पुल से छलांग लगाकर लापता हुए युवक का शव शुक्रवार को 24 घंटे बाद नदी से बरामद हुआ। युवक गुरुवार सुबह श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने रिश्तेदारी में आया था और परिवारजन जब घाट पर पूजा-पाठ में व्यस्त थे, तभी उसने अचानक नदी में कूदकर जान दे दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस व रेस्क्यू टीम लगातार खोज में जुटी रही। शुक्रवार सुबह छोटे पुल के पास युवक का शव पानी में तैरता मिला।
परिजनों के साथ आया था युवक
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 26 साल के दयाराम आदिवासी के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ बड़ागांव स्थित रिश्तेदारी में श्राद्ध शुद्धका कार्यक्रम में शामिल होने आया था। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे जब परिवारजन धसान नदी किनारे बने घाट पर श्राद्ध पूजन कर रहे थे, तभी दयाराम अचानक पुल की ओर बढ़ा और नदी में छलांग लगा दी। घटना से परिजन व ग्रामीण हैरान रह गए। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान
घटना की जानकारी लगते ही बड़ागांव थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा SDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने पूरे दिन नदी में युवक की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। करीब 24 घंटे बाद शुक्रवार सुबह छोटे पुल के पास लोगों ने शव को पानी में तैरते देखा। तुरंत पुलिस को खबर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
गांव में पसरा मातम
दयाराम की मौत की खबर से उसके गांव और रिश्तेदारी में कोहराम मच गया। परिजन बार-बार यह सवाल करते रहे कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
(टीकमगढ़ से अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com





