जालौन में चोरी और मारपीट की वारदात, बदमाश कैश लूटकर फरार

पलक श्रीवास
0

 जालौन में चोरी और मारपीट की वारदात, बदमाश कैश लूटकर फरार



जालौन। कोंच कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर इलाके में देर रात बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाया। घर में घुसकर बदमाशों ने पहले तो चोरी की वारदात को अंजाम दिया और जब गृहस्वामी की नींद खुली तो उसके  साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

बताया जा रहा है कि बदमाश घर में रखे करीब 40 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। गृहस्वामी ने जब शोर मचाया तो बदमाशों ने डंडे से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले।

घटना की सूचना पर परिवार के लोग घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं इस वारदात से स्थानीय लोग दहशत में हैं और रात में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top