जालौन में चोरी और मारपीट की वारदात, बदमाश कैश लूटकर फरार
बताया जा रहा है कि बदमाश घर में रखे करीब 40 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। गृहस्वामी ने जब शोर मचाया तो बदमाशों ने डंडे से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले।
घटना की सूचना पर परिवार के लोग घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं इस वारदात से स्थानीय लोग दहशत में हैं और रात में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com