12 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबने से हुई मौत

पलक श्रीवास
0

 12 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबने से हुई मौत 




टीकमगढ़ के प्रतापपुरा पठार गांव में 12 साल की बच्ची अचानक गहरे पानी में डूब गयी जिससे उसकी मौत हो गयी , बताया जा रहा है 12 साल की बच्ची चंदो केवट बेटी हजारी केवट शुक्रवार सुबह करीब 9  बजे के  अपनी बड़ी बहन के साथ तालाब पर नहाने के लिए गयी थी इसी दौरान वह गहरे पानी की तरफ चली गयी और तालाब में डूब गयी, ये सब देख चंदो की बड़ी बहन चीख पड़ी, उसनेचंदो को बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाई | 

चीख-पुकार मचते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चंदो के परिजनों को दी, मौके पर पहुंचे परिजनों ने चंदो को जब तक तालाब से बाहर निकाला उससे पहले ही चंदो की मौत हो चुकी थी |

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

मृत बच्ची के चाचा भुवानी दास केवट ने गांव के सरपंच से मिलकर घटना की सूचना दिगौड़ा  पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा |                                                 बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, बच्ची के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है |


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top