नवरात्रि कन्या भोज तैयारी के दौरान घर में लगी आग, सिलेंडर और AC कंप्रेसर फटा

पलक श्रीवास
0

 नवरात्रि कन्या भोज तैयारी के दौरान लगी आग,  AC कंप्रेसर फटा 



झांसी |  कोतवाली क्षेत्र में नवरात्रि कन्या भोजन के दौरान एक घर में अचानक सिलेंडर फट गया जिसके बाद आग लग गयी, धीरे धीरे आग पूरे घर में फैल गयी, घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गयी, मौके पैर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया |

दरसल पूरा मामला बड़ा बाजार का है, जहाँ मुरली मनोहर मंदिर के पास स्थित एक घर में गुरुवार की सुबह नवरात्रि के दौरान करीब 150 कन्याओं के लिए हर साल की तरह कन्या भोज तैयार किया जा रहा था, भोजन तैयारी के दौरान अचानक सिलेंडर फट गया और पुरे घर में आग लगी, धीरे धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, आग लगने से घर में लगे AC का कंप्रेसर भी फट गया |

 कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू 



आग लगने के बाद आसपास के लोगों में हडकंप मच गया, हादसे में एक व्यक्ति आग की चपेट में आ गया  घटना की सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गयी, मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया | आग लगने से  घर में रखा सारा कीमती सामान जलकर राख हो गया | व्यक्ति को इलाज  के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है |


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top